कोटा में जस्ट हेल्थ एंड वैलनेस ने शुरू किया अपना ओपीडी कार्ड और नया चैप्टर

Kota Just Health and Wellness start

Kota Just Health and Wellness, Health and Wellness, Health, Wellness,

Kota Just Health and Wellness start

कोटा। स्वास्थ्य और वैलनेस की जागरूकता को भारत के कोने कोने तक पहुंचाने वाली संस्था जस्ट हेल्थ एंड वैलनेस (जेएचडबल्यू) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कोटा में बहुप्रतीक्षित जेएचडबल्यू ओपीडी कार्ड और चैप्टर का भव्य शुभारंभ आरके एसोसिएट्स के सहयोग से किया।

हरियाली रिसॉर्ट, कोटा में आयोजित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में क्षेत्र के स्वास्थ्य एवं बीमा समुदाय के 200 से अधिक बीमा सलाहकारों और चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नारायणा हॉस्पिटल और केयर हेल्थ इंश्योरेंस इस आयोजन के मुख्य सहयोगी रहे।

जेएचडब्ल्यू के संस्थापक एवं सीईओ हिम्मत सिंह ने इस अवसर पर कहा,”हमारा सपना है कि हर घर तक अच्छी और सुलभ स्वास्थ्य सेवा पहुँचे –और जेएचडब्ल्यू ओपीडी कार्ड उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। अब हर परिवार बिना समय और दूरी की चिंता किए, डिजिटल तरीके से अनुभवी डॉक्टरों से सलाह ले सकेगा, वो भी बेहद किफायती दाम पर। हमें विश्वास है कि यह कार्ड भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा और हर व्यक्ति को बेहतर इलाज का हक दिलाएगा।”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्णा बिड़ला थे। विशिष्ट अतिथियों में एलन इंस्टिट्यूट के जनरल मैनेजर; नारायणा हॉस्पिटल के फेसेलिटी डायरेक्टर, बलविंदर सिंह वालिया; विपणन प्रमुख, विकास शर्मा; केयर हेल्थ इंश्योरेंस, रीजनल हेड, राहुल पचौरी; जेएचडब्ल्यू से आरके व्यास और भूपेंद्र सिंह, तथा आरके एसोसिएट्स से प्रगृत महर्षि और पंकज शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

दिन की सबसे खास उपलब्धि रही,पहले ही दिन 1,021 जेएचडब्ल्यू ओपीडी कार्ड वितरण जो जेएचडब्ल्यू के मिशन की एक शानदार शुरुआत है।

कोटा चैप्टर की शुरूआत के साथ ही अब कोटा और आसपास के इलाकों के निवासियों को डिजिटल परामर्श से लेकर व्यापक और सस्ती ओपीडी सेवाओं तक की विशेष सुविधा मिलेगी और वो भी सिर्फ एक कार्ड पर, बिल्कुल हाथोंहाथ।

हिम्मत सिंह ने आगे बताया कि जल्द ही कोटा में एक हेल्थ फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें अस्पताल, लैब्स, बीमा सलाहकार और हजारों परिवार एक ही मंच पर इकट्ठे होकर स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देंगे।

Exit mobile version