पाली। जिले के अहमदाबाद-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur Ahmedabad four lane highway)पर गुडा एंडला पुलिसथाना क्षेत्र के कीरवा में सोमवार को(Truck overturned near kirwa) एक मिनी ट्रक पलटने से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 जनें गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे बांगड़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें दो मासूम बच्चियां, 2 महिलाएं शामिल है। इस हादसे की सूचना पाकर गुड़ा एंडला थाना प्रभारी पहुंचे मौके और सभी को राजकीय चिकित्साल पहुंचाया।
इस हादसे में मृतक व घायल सभी प्रतापढ़ जिले के सादड़ी क्षेत्र के रहने वाले है। ये सभी मूर्तिंया बनाने वाले कारीगर है।