चितलवाना। चितलवाना उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ (Chitwala block Consumer Congress Youth Cell) जालोर जिलाध्यक्ष कानाराम सिंघल निर्देशानुसार उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष विजय माली ने कार्यकारणी का विस्तार किया है।
उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष विजय माली ने बताया कि उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर हुक्म सिंह व दशरथ कुमार व हरचंदराम महासचिव भजनलाल राहड, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष श्याम कुमार, सलाहकार श्रवण कुमार, सचिव फरसाराम, शंकरलाल साहू, सह सचिव सांवलाराम देवासी, भेराराम जाट, प्रवक्ता दिनेश कुमार, परखाराम सोशल मीडिया श्रवण कुमार व सवाराम को मनोनित किया है।
ब्लॉक अध्यक्ष विजय माली ने बताया कि उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ एक कांग्रेस पार्टी का समर्पित अग्रिम संगठन है। उन्होने सभी नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए युवा प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करने का भरोसा जताया।