World Tourism Day : जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) की तैयारियों के तहत आर्ट ऑफ लिविंग ग्रुप जयपुर (Art of living Group, Jaipur) द्वारा विभिन्न ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर जाकर योग, ध्यान ,सत्संग साधना आयोजित कर रहा है। शुक्रवार को सुबह 6ः39 से 8ः30 जलमहाल एवं हवामहल पर भी आयोजन किया गया ।

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2021) की तैयारियों के लिए देश के बंगलौर , पानीपत, रामपुर, मेरठ, बरैली, कोटा गुड़गांव और उदयपुर से आए 30 जनों ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने जयपुर की सांस्कृतिक विरासत को देखा।

यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग (Art of living) के इंटरनेशनल योग प्रशिक्षक महेश शर्मा एवं अभिषेक सोती द्वारा करवाया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 26 सितंबर तक चलेगा जिसके अंतर्गत जलमहल, हवामहल, आमेर किला, नाहरगढ़,मंडावा हवेली एवं श्री श्री रविशंकर आश्रम पर कार्यक्रम होंगे।

योग प्रशिक्षक महेश शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर योग ,ध्यान साधना के माध्यम से पर्यटन के साथ साथ आध्यात्मिक अभ्यासों के महत्व को भी बढ़ावा मिलेगा। जिसकी कोरोना काल के बाद अत्यंत आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम के आयोजन में गौरव गुप्ताजी, दिलीप, गजेन्द्र एवं अमित इत्यादि का सहयोग रहा ।

More News : World Tourism Day, Art of living, Tourism Day, Yoga, Meditation, Satsang, Tourist, Hawa Mahal Jaipur, Amer , Jaipur tourist place,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1