जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में रक्षाबन्धन (Raksha Bandhan) के पर्व पर महिलाएं-बालिकाएं (RSRTC) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने निःशुल्क यात्रा के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से महिलाओं एवं बालिकाओं को रक्षाबन्धन के दिन 30 अगस्त (बुधवार) को राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं दु्रतगामी बसों में राजस्थान राज्य की सीमा में निःशुल्क यात्रा सुविधा मिल सकेंगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को उक्त सुविधा के व्यय का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क यात्रा पुनर्भरण मद में उपलब्ध प्रावधान में से किया जाएगा।
Tags : RSRTC , Raksha Bandhan, RAKHI,