Weather Update : जयपुर। राजस्थान में रविवार को आई मानसून (Monsoon Rain) की बरसात से गर्मी से निजात मिली तो इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कोटा एंव भरतपुर संभाग में सात बच्चों समेत नौ जनों की मौत होने का समाचार मिला है। इसके साथ ही नौ बच्चे इससे झुलसे भी है।
कोटा के कनवास उपखंड के गरड़ा का टांडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने पर चार बच्चां की मौत हो गई। इसके साथ ही बकरी चराने वाले पांच बच्चे गंभीर रुप से झुलस गए। ये सभी बच्चे बरसात के बाद बिजली गरजने के साथ ही पेड़ के नीचे छुपे हुए थे।
इनमें विक्रम (16), अखराज (13), उर्जन (16) व बावला की मौत हुई है। संभाग के ही झालावाड़ जिले के ताराचंद भील (22) व दीपक (20) की मौत हुई है। ये बारां जिले के केलवाड़ा पुलिसथाना के बहराई ओडाखारा के रहने वाले है।
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सदर पुलिसथाना क्षेत्र के गांव कुदिन्ना में तीन बच्चां की मौत हुई है। जिसमें लवकुश (15), विपिन (10) और भोलू (8) वर्ष जंगल में पशु चराने के लिए गए हुए थे। बरसात के दौरान जब आकाशीय बिजली चमकी तो वे एक दीवार के पास जाकर बैठ गए। जिससे बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई।
आज का मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना अनुसार राज्य में पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय हो गया है। ’’ बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में कंही-कंही आँधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है।
कल का मौसम
मौसम विभाग (Weather Department) ने राजस्थान में कल का मौसम की जानकारी दी है। जिसमें बताया गया कि ’उदयपुर, कोटा , जयपुर, भरतपुर संभाग में 12 से 13 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।’ इसके साथ ही’जोधपुर संभाग के जिलों में भी 12 से 13 जुलाई के दौरान मानसून (Monsoon in Rajasthan) के पहुंचने की संभावना है।’
13 जुलाई 2021 को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अलवर, भीलवाड़ा, अजमेर, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झुंझनू, करौली, सवाईमाधेपुर, टोंक, सिरोही, श्रीगंगानगर, चुरु, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरुख् बाड़मेर, नागौर इत्यादि जिलों मेघ गर्जना के साथ बरसात (Rain) की संभावना है।
More News : lightning, lightning strike, Rajasthan Weather, rajasthan weather update, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, कल का मौसम, weather, weather tomorrow, weather today, imd, weather report, today weather, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा, आज का मौसम कैसा रहेगा, aaj ka mausam,