Weather : राजस्थान में 4 जुलाई तक बारिश, कुछ जिलों में होगी अत्यंत भारी बरसात

Weather Today: Aaj ka mausam Heavy Rain next 4 Days in Rajasthan

Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, national weather service, Weather Report, Jaipur weather, Aaj ka Mausam, weather forecast,

Weather : जयपुर। राजस्थान में 31 जुलाई से 4 अगस्त 2021 तक बरसात (Weather Forecast) होने की संभावना मौसम विभाग (IMD) ने जारी की है। इस दौरान कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना आगामी तीन दिनों तक बनी रहेगी।

Weather : मौसम की वर्तमान स्थिति

Weather : मौसम पूर्वानुमान एंव चेतावनी

उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से राज्य में आगामी दिनों के दौरान मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।
31 जुलाई से 04 अगस्त 2021 के दौरान पूर्वी राजस्थान में लगभग सभी स्थानों में, पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान राज्य में कहीं -कहीं भारी से अति भारी बारिश (204.4,64.5 मिमी) होने व आगामी तीन दिन एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी (204.5 मिमी) वर्षा होने की संभावना है।

Weather : मौसम संभावित प्रभाव

बरसात से भीगा राजस्थान

राजस्थान के अधिकतर जिलो में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिली है। इसके साथ ही बारानी फसलों को भी जीवनदान मिला है। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकतर जिलों में पानी बरसा है। जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया। इस कारण आमजन को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।

Weather Update : राजस्थान में सावन की बारिश, जयपुर, कोटा, अजमेर, बारां सहित कई जिलों के नदी नालों में उफान

More News : Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, national weather service, Weather Report, Jaipur weather, Aaj ka Mausam, weather forecast,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version