Weather Today : जयपुर। राजस्थान में सावन की बरसात के चलते मौसम (Weather) सुहावना बन गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों से हो रही बरसात के चलते कुछ जिलों (Weather Today) में बाढ़ के हालात बने हुए है।
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, बारां, कोटा, अजमेर, झालावाड़, बूंदी व टोंक जिलों में कहीं कहीं भारी व अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। करौली 255, बांरा के शाहबाद 246, सवाईमाधोपुर 215, रियाबड़ी नागौर में 124 एमएम रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है।
Weather Forecast
मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश में 4 अगस्त 2021 तक बरसात होने की संभावना जारी की है। इस दौरान कुछ जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना आगामी तीन दिनों तक बनी रहेगी।
मौसम की वर्तमान स्थिति मौसम विभाग (Weather Department) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर -पश्चिम झारखंड और उससे सटे बिहार से कम दबाव वाले क्षेत्र अब दक्षिण पश्चिम बिहार और आस-पास के क्षेत्र पर बना हुआ है। इससे सबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुंद्र तल से 7.6किमी तक फैला हुआ है। इससे अगले दो दिनों के दौरान इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।
एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी हरियाणा के ऊपर स्थित है तथा संबधित चक्रवाती परिसंचरण समुंद्र तल से 5.8 किमी तक विस्तरित है।
पिछले 24 घंटे में सावन की बारिश से जयपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली, सीकर, अलवर, झुंझुनू, व चुरु जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है।
Weather Forecast मौसम पूर्वानुमान एंव चेतावनी
उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से राज्य में आगामी दिनों के दौरान मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।
04 अगस्त 2021 तक पूर्वी राजस्थान में लगभग सभी स्थानों में, पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान राज्य में कहीं -कहीं भारी से अति भारी बारिश (204.4,64.5 मिमी) होने व आगामी तीन दिन एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी (204.5 मिमी) वर्षा होने की संभावना है।
Weather : बरसात से भीगा राजस्थान
राजस्थान के अधिकतर जिलो में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात से आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिली है। इसके साथ ही बारानी फसलों को भी जीवनदान मिला है। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकतर जिलों में पानी बरसा है। जिसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया। इस कारण आमजन को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
Weather Update : 24 घंटों में इन स्थानों हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, नागौर, बारां, कोटा, अजमेर, झालावाड़, बूंदी व टोंक जिलों में कहीं कहीं भारी व अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। करौली 255, बांरा के शाहबाद 246, सवाईमाधोपुर 215, रियाबड़ी नागौर में 124 एमएम रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग (IMD) ने 2 अगस्त 2021 प्रदेश के अलवर, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
झुंझुनू, सीकर, जयपुर, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बासंवाड़़ा, सिरोही, नागौर, पाली जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD, Rajasthan) की और से 3 अगस्त 2021 से प्रदेश के सवाईमाधोपुर, बूंदी, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, जिलों में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही राजधानी जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, बासंवाड़ा, नागौर, पाली, चुरु, जोधपुर और जालौर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Weather : राजस्थान में 4 जुलाई तक बारिश, कुछ जिलों में होगी अत्यंत भारी बरसात
More News : Weather, Weather Tomorrow, Weather Today, national weather service, Weather Report, Jaipur weather, Aaj ka Mausam, weather forecast, कल का मौसम, मौसम कल, कल मौसम कैसा रहेगा,