Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में होगी बरसात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Today : aaj ka mausam Heavy rain in Rajasthan, IMD Release alert

Weather, Weather tomorrow, Weather today, jaipur weather, heavy rain in jaipur, rain in jaipur, rain in rajasthan, Rajasthan Top News, rajasthan weather update, weather forecast, Jaipur News, Jaipur News in Hindi,

Rajasthan Weather

Weather Today : जयपुर। राजस्थान में आगामी तीन चार दिनों में (Weather Tomorrow) भारी बरसात होगी। इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र, (IMD) जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मानसून की बरसात से प्रदेश के अधिकतर जिले तर बतर हो गए है।

प्रदेश के कोटा (Kota Weather) सहित कई जिलों में बरसात के चलते निचले इलाकों में अधिक पानी भरने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले 24 घंटो में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात (Rain in Rajasthan) दर्ज की गई तथा पूर्वी राजस्थान मे एक दो स्थानों पर भारी बरसात दर्ज की गई।
24 घंटों में राजस्थान के करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, चुरू व हनुमानगढ जिलों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है।

अधिकतम वर्षा पूर्वी राजस्थान के श्रीमहावीरजी, करौली, जल संसाधन विभाग  में 268 MM एवं पश्चिमी राजस्थान में राजगढ़, चुरू 135 MM दर्ज हुई है।

प्रदेश में एक दर्जन से अधिक जिलों भारी बरसात होने की संभावना मौसम विभाग (IMD) ने व्यक्त की है। जयपुर संभाग के सीकर, अजमेर संभाग के नागौर व अजमेर में 2 अगस्त तक भारी बरसात (Weather Forecast) होने की संभावना है।

Rajasthan Weather Forecast

राजस्थान में बरसात की वर्तमान स्थिति

मौसम विभाग (IMD) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तटीय बांग्लादेश और पश्चिमी बंगाल कम दबाव का क्षेत्र बना होने से इससे संबधित चक्रवाती परिसंचरण उपरी क्षोभमंडल स्तर तक विस्तरित है। इससे आगामी 48 घंटों में पश्चिमी बंगाल, झारखंड एंव बिहार होते हुए पश्चिमी दिशा की और आगे बढ़ने की संभावना है।

उन्होने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मानसून (Monsoon) की अक्षीय रेखा समुंद्र तल पर फिरोजपुर, रोहतक, अलीगढ़, प्रयागराज और डाल्टनगंज से होती हुई पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर तटीय बांग्लादेश ओर सटे हुए पश्चिम बंगाल के ऊपर बने हुए कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है। यह समुंद्र तल से 0.9 किमी ऊचांई तक विधमान है।

Weather Forecast : मौसम पूर्वानुमान एंव चेतावनी

उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से राज्य में आगामी दिनों के दौरान मानसून सक्रिय होने तथा आगामी 24 घंटो में बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
30 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 के दौरान पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बरसात होने की संभावना है। इस दौरान कहीं -कहीं भारी से अति भारी (64.5-204.4मिमी) बरसात होने व पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी (204.5मिमी) बरसात होने की संभावना बनी हुई है।

Weather : मौसम संभावित प्रभाव

 

Weather Today आज का मौसम

राजस्थान में श्रीगगांनगर, बीकानेर, सीकर, नागौर, अजमेर, जयपुरए दौसा, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़, पाली, कोटा, जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन ,आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन स्थानो पर भारी बरसात का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

Weather Tomorrow आने वाले कल का मौसम

राजस्थान में कल का मौसम भी सभी को भिगाने वाला है। प्रदेश के कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, नागौर, चुरु, पाली में बरसात होने की संभावना है।

आरेंज अलर्ट

इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

येलो अलर्ट

इसके साथ ही बीकानेर, जोधपुर, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, जयपुर, सीकर, बारां, राजसमंद, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर इत्यादि जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Forecast राजस्थान में बरसात

मौसम विभाग (IMD) ने 1 अगस्त 2021 को सवाईमाधोपुर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, टोंक, कोटा, झालावाड़, जालौर जिलों में बरसात होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं नागौर, पाली व अजमेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 2 अगस्त 2021 प्रदेश के अलवर, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर, चुरु, बीकानेर जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इन स्थानों पर मेघगर्जना के साथ बारिश होने और कहीं -कहीं वज्रपात होने की संभावना है।

 

More News : Weather, Weather tomorrow, Weather today, jaipur weather, heavy rain in jaipur, rain in jaipur, rain in rajasthan, Rajasthan Top News, rajasthan weather update, weather forecasting, Jaipur News, Jaipur News in Hindi,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version