जयपुर। राजधानी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने विधाधर नगर पुलिसथाना (Vidhyadhar Nagar Police Station) के एएसआई (ASI Arrested) को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है। इसके साथ ही टीम ने एक दलाल को भी गिरफतार किया है। एसीबी की टीम अभी कार्रवाई कर रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम से मिली जानकारी अनुसार विधाधरनगर पुलिसथाना में परिवादी नरेन्द्र सिंह पर आईपीसी की धारा 420 में दर्ज मुकदमे में से नाम निकालने की एवज में से पांच लाख रुपये की मांग की गई थी। जिसमे से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते एएसआई राधेश्याम को रंगे हाथों गिरफतार किया है। इसके साथ ही दलाल मधुसूदन को भी गिरफतार किया है। टीम ने मौके से कुछ फाइलों को भी अपने कब्जे में लिया है।
एसीबी की टीम एएसआई से पूछताछ कर रही है।
एएसपी संजीव नैण के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।