जयपुर। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य के 7 जिलों के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेंटर ( Trauma Centre) खोलने की मंजूरी दी है।
श्री गहलोत ने नागौर जिले के कुचामन सिटी, झुन्झुनूं के उदयपुरवाटी, भरतपुर के हलैना, धौलपुर के मनिया, बीकानेर के कोलायत, बारां के अंता तथा बाड़मेर के चौहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रोमा सेंटर (Trauma Centre) खोलने की यह स्वीकृति दी है।
इनमें से उदयपुरवाटी, हलैना, मनिया तथा अंता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ट्रोमा सेंटर खोलने के लिए श्री गहलोत ने नियमों में शिथिलता भी दी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में ये ट्रोमा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी। श्री गहलोत की इस मंजूरी से दुर्घटना या अन्य आपातकालीन स्थितियों में घायलों को इन चिकित्सा केंद्रों (Health Center) पर ही उपचार की सुविधा मिल सकेगी।
More News: Trauma Centre , Trauma Centre in Rajasthan, Rajasthan Government Trauma Centre ,