नवरा​त्रि मेले पर मॉ बम्लेश्वरी मन्दिर आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए ट्रेनों का डोंगरगढ़ स्टेशन पर होगा ठहराव

Trains will stop at Dongargarh station on Maa Bamleshwari temple for Navratri fair

Maa Bamelashwari Devi, Dongargarh station, Maa Bamleshwari temple, Navratri fair , Navratri, Indian Railway,

Trains will stop at Dongargarh station on Maa Bamleshwari temple for Navratri fair

जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मॉ बम्लेश्वरी मन्दिर आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए डोंगरगढ स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया है। जिसमें बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन शामिल है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार नवरात्रि के अवसर पर मॉ बम्लेश्वरी मन्दिर आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए भारी भीड़ रहती है इसलिए डोंगरगढ स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया गया है।

1. गाडी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 09.04.24 से 17.04.24 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.04.24 से 17.04.24 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.55 बजे आगमन एवं 05.57 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 09.04.24 से 17.04.24 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 09.04.24 से 17.04.24 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.55 बजे आगमन एवं 05.57 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Maa Bamelashwari Devi, Dongargarh station, Maa Bamleshwari temple, Navratri fair,Navratri, Indian Railway,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version