जयपुर। मध्य रेलवे द्वारा कल्याण-लोनावला रेलखण्ड पर कर्जत स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके चलते ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसकी जानकारी मध्य रेलवे ने जारी की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 20668, जयपुर-यशवन्तपुर ट्रेन जो 11.10.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वसई रोड-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड-दौंड़ होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर ट्रेन जो 11.10.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग उधना-जलगांव-मनमाड-दौंड कॉर्ड लाइन होकर संचालित होगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर ट्रेन 30.09.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर- बीकानेर ट्रेन 12.10.25 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह लोनावला स्टेशन पर 02 घंटे 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।
नोटः- गाडी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा जो 12.10.25 को पुणे से प्रस्थान करेगी कर्जत स्टशन पर ठहराव नहीं करेगी।