रेलवे के दोहरीकरण कार्य के चलते इन मार्गों पर रेल यातायात रहेगा प्रभावित, देखें ट्रेनों की सूची 

Train Cancelled in Bikaner Railway Division due to Doubling work in Rajpura Bathinda Junction

Indian railway, Rajasthan news, Train Cancelled, Rajpura Bathinda Junction , Bikaner Railway Division

Train Cancelled in Bikaner Railway Division due to Doubling work in Rajpura Bathinda Junction

जयपुर। उत्तर रेलवे द्वारा राजपुरा जंक्शन-बठिण्डा रेलखण्डों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं प्रभावित रहेगीः-

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 22.03.24 से 29.03.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 23.03.24 से 30.03.24 तक अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 23.03.24 से 29.03.24 तक अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह बरनाला स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बरनाला-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 23.03.24 से 29.03.24 तक श्रीगंगानगर के स्थान पर बरनाला स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-बरनाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 24.03.24 को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग शकूरबस्ती-रोहतक-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फुल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।

2. गाडी संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा जो दिनांक 29.03.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग शकूरबस्ती-रोहतक-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुर फुल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।

3. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 22.03.24 से 28.03.24 तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग शकूरबस्ती-रोहतक-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फुल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।

4. गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 22.03.24 से 28.03.24 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग शकूरबस्ती-रोहतक-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुर फुल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।

5. गाडी संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 25.03.24 व 28.03.24 को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग शकूरबस्ती-रोहतक-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फुल स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।

6. गाडी संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा जो दिनांक 23.03.24 व 26.03.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग शकूरबस्ती-रोहतक-बठिण्डा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रामपुर फुल-बरनाला-धुरी-संगरूर स्टेशनों पर होकर नहीं जायेगी।

यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

कार्य के कारण रेलसेवाएं निम्न स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी

1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 28.03.24 तक बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश- बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 28.03.24 तक ऋषिकेष से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 21.03.24 तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेषन पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 12456, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 29.03.24 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेषन पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 29.03.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल  व तपा स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेषन पर ठहराव करेगी।
6. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेष- श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 29.03.24 तक ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल  व तपा स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 21.03.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल  व तपा स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 22.03.24 तक अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल  व तपा स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 12439, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 03.03.24, 10.03.24 व 17.03.24 को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा जो दिनांक 08.03.24, 15.03.24 व 22.03.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।
11. गाडी संख्या 12485, नान्देड-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 04.03.24, 07.03.24, 11.03.24, 14.03.24, 18.03.24 व 21.03.24 को नान्देड से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
12. गाडी संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा जो दिनांक 05.03.24, 09.03.24, 12.03.24, 16.03.24 व 19.03.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल स्टेशन के स्थान पर लैहरा मुहब्बत स्टेशन पर ठहराव करेगी।
13. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 22.03.24 तक अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल व तपा स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी।
14. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर- अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 02.03.24 से 22.03.24 तक अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रामपुर फुल व तपा स्टेशन के स्थान पर हडियाया स्टेशन पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Indian railway, Rajasthan news, Train Cancelled, Rajpura Bathinda Junction, Bikaner Railway Division

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version