जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा का श्रीरामगढ हॉल्ट स्टेशन पर एवं श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर रेलसेवा का दीपलाना स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशो तक ठहराव होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो 22.02.24 से बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्री रामगढ हॉल्ट स्टेशन पर 07.26 बजे आगमन एवं 07.27 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा जो 21.02.24 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्री रामगढ हॉल्ट स्टेशन पर 18.52 बजे आगमन व 18.53 बजे प्रस्थान करेगी। ठहराव के कारण यह रेलसेवा नोहर स्टेशन पर 19.08 बजे आगमन व 19.10 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 19.11 बजे आगमन व 19.13 बजे प्रस्थान करेगी।
इसके साथ ही गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा जो 21.02.24 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दीपलाना स्टेशन पर 03.08 बजे आगमन एवं 03.09 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा जो 21.02.24 से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दीपलाना स्टेशन पर 20.28 बजे आगमन व 20.29 बजे प्रस्थान करेगी।
Tags : Indian Railway, Shri ramgarh Halt, Diplana station,