रेलवे के दोहरीकरण कार्य के चलत ये ट्रेने होंगी प्रभावित

These trains will be affected due to the doubling work of Railways

Railways , Bikaner Railway, Indian Railway

These trains will be affected due to the doubling work of Railways

जयपुर। जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेल खण्ड के मध्य स्थित नावां सिटी-गोविन्दी मारवाड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु पूर्व में जिन रेल सेवाओ को आंशिक रद्द किया गया था, अब वह रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी। साथ ही सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रीस्टोर/प्रभावित रहेगी:-

रीस्टोर आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.04.24 को निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। 2. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 27.04.24 को निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

अतिरिक्त मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.04.24 को सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सीकर, रींगस व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Tags : Railways,  Bikaner Railway, Indian Railway

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version