राजस्थान के सभी स्कूलों में 22 अप्रेल से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश

Rajasthan, Rajasthan lockdown, Rajasthan schools, Schools Closed, Corona Virus, Educational Institutions, Rajasthan Education Department, Education Minister, Corona Lockdown, Lockdown in Rajasthan, Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot, Jan Anusashan Week, Summer vacation, Corona epidemic ,

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan)सहित देशभर में कोरोना संक्रमण (Corona Virus)के बीच अब 22 अप्रेल से 6 जून 2021 तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में ( Summer vacation) ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग (Education Minister) ने विभागीय आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी (Education Minister) शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने दी।

 

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वर्तमान में भी प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए राज्य के समस्त राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयो में 22 अप्रेल 2021 से 6 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है।

शिक्षकों के लिए निर्देश

More News : Rajasthan, Rajasthan lockdown, Rajasthan schools, Schools Closed, Corona Virus, Educational Institutions, Rajasthan Education Department, Education Minister, Corona Lockdown, Lockdown in Rajasthan, Shala Darpan, Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Jan Anusashan Week, Rajasthan Corona Virus, Ashok gehlot, Jan Anusashan Week, Summer vacation, Corona epidemic  ,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version