आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार, 50 लाख का हिसाब बरामद

IPL 2021 : Two Arrested For Betting on IPL cricket satta In Sikar Rajasthan

IPL betting, IPL 2021, IPL 2021 Match, IPL 2021 Sata, sikar latest news, Sikar news, Sikar news in hindi, Sikar News, Sikar News in Hindi, सीकर न्यूज़, Sikar Samachar, ipl betting,  Bookie,  Satta,  Satta King,  cricket betting,  police busted betting gang,  cricket betting gang, betting gang caught by police, betting gang in Sikar, cricket betting gang arrest, online cricket betting gang, ipl betting, betting gang, cricket betting gang, IPL Satta, Betting on IPL  ,

सीकर। आईपीएल क्रिकेट (IPL 2021) का सीजन शुरु होते ही सटोरियों (Satta) का सीजन भी शुरु हो जाता है। जिले में कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने फतेहपुर रोड (Fatehpur Road, Sikar) पर आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच (IPL 2021-T20 )पर सट्टा (Cricket match) लगाते हुए दो सटोरियों (Bookie)को देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 50 लाख के हिसाब की डायरी, लैपटॉप, एलईड़ी, 6 मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है।

पुलिसथानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि फतेहपुर रोड़ पर क्रिकेट सट्टे (IPL Cricket Satta)की सूचना डीएसटी टीम को मिली थी, जिस पर दबिश देकर आईपीएल (IPL2021) पर क्रिकेट सटटे (Cricket Satta)का पर्दाफाश किया गया। सोहेल खान पुत्र मकबूल अहमद निवासी वार्ड नंबर 31 जाट बाजार हाल किरायेदार महमूद पठान का मकान वार्ड नंबर 65, फतेहपुर रोड, राजेंद्र पुत्र सांवरमल निवासी नवलगढ वार्ड नंबर 14 को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : Satta Matka King : सट्टेबाजी से रोजाना 1 करोड़ कमाने वाला मटका किंग रतन खत्री, जिसके मटके की चमक आज भी जारी

एसआई विजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी तो मकान में सोहेल व राजेंद्र क्रिकेट मैच (Cricket Match) पर सट्टा (Satta)लगाते हुए मिले। इस दौरान कमरे में टीवी चल रहा था। दोनों मोबाइलों पर मैच के भाव पूछ कर लगा रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 50 लाख के हिसाब की डायरी, लैपटॉप, एलईड़ी, 6 मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया गया।

पुलिस ने दोनों को एक दिन की रिमांड पर लिया है। दोनों ने शहर में सटटे (Cricket Satta)की लाइनें किस से ले रखीे थी और वे किन लोगों को सट्टा लगवाते हैं, पुलिस इनकी जानकारी जुटाने में लगी है।
पुलिस ने इन पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More News :  IPL betting, IPL 2021, IPL 2021 Match, IPL 2021 Sata, sikar latest news, Sikar news, Sikar news in hindi, Sikar News, Sikar News in Hindi, सीकर न्यूज़, Sikar Samachar, ipl betting,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version