बीकानेर। शहर (Bikaner)के गंगाशहर पुलिसथाना क्षेत्र में पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में देर रात आईपीएल (IPL 2021)में राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royal)और आरसीबी (RCB)के बीच चल रहे मैच पर क्रिकेट सट्टा (Cricket Satta) करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से लाखों रुपए का हिसाब-किताब, मोबाइल और लैपटॉप भी मिला है।
गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चैाधरी कॉलोनी Choudhary Colony में एक मकान में छापा मारकर नोखा निवासी जेठाराम और राजेश को मौके से गिरफ्तार (Arrest)किया। उनसे लाखों रुपए का हिसाब- किताब लिखा एक रजिस्टर भी जब्त किया।
आईपीएल में सट्टे (Betting on IPL 2021) के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
बीकानेर पुलिस ने इस साल आईपीएल सीजन (IPL 2021)में कुल चार कार्रवाई की है, जिसमें एक (Nokha Police)नोखा थाना पुलिस, दूसरी जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNV Police)और गंगाशहर में दो कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
More News : IPL betting, IPL 2021, IPL 2021 Match, IPL 2021 Sata, Bikaner latest news, Bikaner news, Bikaner news in hindi, IPL betting, Bookie, Satta, Satta King, cricket betting, police busted betting gang, cricket betting gang, betting gang caught by police, betting gang in Bikaner, cricket betting gang arrest, online cricket betting gang, ipl betting, betting gang, cricket betting gang, IPL Satta, Betting on IPL ,