जयपुर। राजधानी में पुलिस (Rajasthan Police) की लापरवाही के चलते एक पीड़िता का मामला दर्ज नही हुआ और उसे मजबूरन न्यायालय का सहारा लेकर अपना केस दर्ज कराना पड़ा। पीड़िता को कुछ लोग जयपुर से कश्मीर काम दिलाने के बहाने ले गए और वंहा पर दुष्कर्म किया।
इसके साथ ही महिला का धर्मांतरण भी जबरन कराया गया। इस पर पीड़िता राजधानी के प्रतापनगर पुलिसथाना में रिर्पोट करने पहुंची, लेकिन पुलिस अधिकारी ने किसी तरह की बात नही सुनी।
पीड़िता की बात नही सुनी गई तो डीसीपी ईस्ट (DCP East) के कार्यालय में भारतीय डाक विभाग से शिकायत पत्र भेजा। इसके बाद भी जब कोई कार्रवाई केस दर्ज नही हुआ। तब कोर्ट में जाकर इस्तगासा दर्ज किया। इसके बाद कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए।
कोर्ट के आदेश को प्रतापनगर पुलिसथानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने गंभीरता से नही लिया। जब पीड़िता की खबरे मीडिया में आई तो पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी की लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया।
राजस्थान की महिला का कश्मीर में जबरन धर्म परिवर्तन, बेटे को मारने की धमकी देकर कई महिनों तक दुष्कर्म
More News : Rajasthan Police, CM Ashok Gehlot, Rajasthan Police, rape, SHO Suspend, SHO line appeared,