जयपुर। राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की मांग पर कार्रवाई ना होने से आहत कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री (Sachin Pilot) सचिन पायलट ने मंगलवार को शहीद स्मारक (Saheed Samarak ) पर एक दिन का (Hunger Strike) अनशन शुरु कर दिया। इस दौरान प्रदेशभर से सचिन पायलट के समर्थक इस अनशन में पहुंचे। दोपहर बाद सचिन पायलट ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।
इससे पहले सचिन पायलट ने आवास से रवाना होकर महात्मा ज्योतिभा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे शहीद स्मारक पहुंचे । इस दौरान उन्होने कहा कि अब मैं उम्मदी करता हूं कि मामले में जल्द कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच के मुद्दे को उठाते हुए अनशन किया है। दो दिन पहले ही उन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वीडियो चलकार पूछा है कि इन मामलों की जांच क्यों नही की गई। जबकि सरकार के पास पर्याप्त सबूत थे।
मुख्यमंत्री पर साध रहे निशाना
राजनीति के जानकारों का मानना है कि सचिन पायलट भले ही घोटालों की जांच की मांग कर रहें है लेकिन इसके बहाने वे सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे है।
कांग्रेस पार्टी ने अनशन से किया मना
सचिन पायलट की और से शहीद स्मारक पर किए जा रहे अनशन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मना कर दिया था। पार्टी की और से कहा गया था कि इस तरह की कोई भी गतिविधि पार्टी विरोधी मानी जाएगी। लेकिन पायलट पार्टी की और से इस तरह की चेतानी के बाद भी अनशन पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही: रंधावा
कांग्रसे पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि ‘‘ कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है ’’। पायलट को हमसे बात करनी चाहिए थी, इस पर मैं सीएम अशोक गहलोत से बात करता और उसके बाद भी एक्शन नही लिया जाता तो उनको अनशन करने का हक था। पायलट ने पार्टी में मुद्दे को रखने की बजाय सीधे अनशन का रास्ता चुना, जोकि सही नही है।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Sachin Pilot , Sachin Pilot Strike, Sachin Pilot Anshan,