राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर बंद के दौरान रोड़वेज की सभी बसों का संचालन बंद

RSRTC buses Operation stopped during the bandh over Sukhdev Singh Gogamedi murder case in Rajasthan

Sukhdev Singh Gogamedi murder case, Sukhdev Singh Gogamedi , RSRTC, RSRTC Rajasthan, buses, RSRTC buses Operation stopped, RSRTC buses, Sukhdev Singh, Sukhdev Singh Gogamedi murder case in Jaipur, Low floor buses, Low floor buses in Jaipur, Low floor buses rajasthan, Latest breaking news, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India,rajasthan news, rajasthan latest news,jaipur, राजस्थान, जयपुर,

RSRTC buses Operation stopped during the bandh over Sukhdev Singh Gogamedi murder case in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से बुधवार को प्रदेशव्यापी बंद के दौरान राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सभी बसों का संचालन बंद कर दिया है। वहीं शहरों में चलने वाली बसें भी बंद रहेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की और से सभी चालकों व परिचालकों को इसके निर्देश दिए गए है। सर्वसमाज के आव्हान पर प्रदेश बंद है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की और से जारी निर्देश के अनुसार राजस्थान में सभी रोड़वेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। इन बसों को नजदीक के पुलिसथानों व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के डिपो में खड़ा करने को कहा गया है।

इसके साथ ही राजस्थान में अन्य राज्यों से आने वाली बसों को भी रुकवा दिया गया है। ताकि बंद के दौरान इन बसों को किसी तरह का नुकसान ना हो।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी, पोस्ट हो रही वायरल

सर्वसमाज के आव्हान पर प्रदेश बंद

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से आक्रोशित समर्थकों ने प्रदेश में बंद का आव्हान किया, जिस पर आज बाजार बंद है। वहीं सर्वसमाज की और से आवश्यक सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है।

दरअसल श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके श्यामनगर जयपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने आए बदमाश करीब 10 मिनट तक उनसे बातचीत करते है और ​फिर अचानक बदमाश सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां बरसा कर भाग जाते है। उन्हे मानसरोवर के मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया जंहा चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उनके दो सुरक्षाकर्मियों के भी गोली लग गई। इनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजस्थान बंद से परीक्षार्थियों की बढ़ी परेशानी

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से बढ़े तनाव के बीच सर्वसमाज के आव्हान पर बंद के दौरान आमजन के साथ परी​क्षार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूजीसी की 14 दिसंबर तक परीक्षा आयेाजित हो रही है। दोपहर 3 बजे से यूजीसी की परीक्षा है। जिससे परीक्षार्थियों को भारी परेशानी का सामना करन पड़ रहा है।

जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बंद के दौरान लो-फ्लोर बसों का संचालन हुआ बंद

 

राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बंद का आव्हान, ​स्कूलों में रहेगा अवकाश

Tags : RSRTC, buses,Sukhdev Singh Gogamedi,  Rajasthan, Sukhdev Singh Gogamedi murder case ,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version