राजस्थान में वायरलेस और वायरलाइन दोनों सेग्मेंट्स में जियो बना नंबर-1 ऑपरेटर
जयपुर। राजस्थान के टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो नंबर वन पर बना हुआ है। जियो ने अपने 5जी नेटवर्क के साथ जून 2025 माह में 1.98 लाख नए मोबाइल यूजर जोड़े है। इसकी जानकारी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की नवीनतम रिपोर्ट में आई है।
राज्य में जियो के कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 2.68 करोड़ हो गई है, जिससे वह स्पष्ट रूप से नंबर-1 ऑपरेटर बना हुआ है।

वहीं, भारती एयरटेल ने 24,925 नए उपभोक्ता जोड़े, जबकि वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल ने क्रमशः 1.06 लाख और 1,955 उपभोक्ताओं को खोया। जून में राजस्थान का कुल वायरलेस उपभोक्ता आधार 1.14 लाख की वृद्धि के साथ 6.48 करोड़ तक पहुंच गया है।
वायरलाइन सेगमेंट में भी जियो का वर्चस्व बरकरार है। राज्य में जियो के 6.13 लाख वायरलाइन उपभोक्ता हैं, जो एयरटेल के 3.32 लाख और वोडाफोन के 10,065 ग्राहकों से कहीं अधिक हैं।
राजस्थान में कुल वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या अब 13.46 लाख के पार पहुंच चुकी है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि जियो राजस्थान में वायरलेस और वायरलाइन – दोनों ही श्रेणियों में सबसे अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता बना हुआ है।