RBSE, जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अब कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। जिसके आधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट (RBSE Result) किया जायेगा। (RBSE) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर ही काम कर प्लान तैयार करेगी।
RBSE 12 सदस्यीय कमेटी
इस कमेटी में प्रमुख शासन सचिव की ओर से गठित समिति में (RBSE) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को अध्यक्षए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE, Ajmer) के सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है।
कमेटी में शासन उप सचिव रामानन्द शर्मा, सचिव अनिता मीना, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् की संयुक्त निदेशक ममता दाधीच, उदयपुर स्थित आरएससीइआरटी के प्रोफेसर प्रथम ललित शंकर आमेटा, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अरुण शर्माए जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानियाए जयपुर की महात्मा गांधी स्कूल की प्रधानाचार्य अन्नू चौधरी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी प्रमोद कुमार चमोली को शामिल किया गया है।
इसके अलावा शिक्षाविद के तौर पर सुदर्शन कुलहार और निजी स्कूल प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षा मंत्री के क्षेत्र से रामनिवास ढाका को सदस्य बनाया गया हैं।
More News : RBSE, Rajasthan RBSE Board Result 2021, Rajasthan RBSE Board 10th Result 2021, Rajasthan RBSE 12th Board Result 2021, RBSE Board Result 2021, राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2021, Board result, राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021, राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021, राजस्थान बोर्ड मू्ल्यांकन नीति 2021, RBSE Result,