RBSE Result : जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (RBSE, Ajmer) की दसवीं, प्रवेशिका व दसवीं व्यवसायिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को दोपहर 3 बजे शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने घोषित (RBSE 10th Result) किया।
इस बार दसवीं कक्षा का परिणाम 82.89 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम जारी होने से दसवीं कक्षा के विधार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।
इस बार भी छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है। इसमें छात्राओं का परीक्षा परिणाम 84.38 व लड़कों का 81.62 प्रतिशत रहा।
हालांकि पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षा नही हो पाई थी। जबकि परिक्षा परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा था।
RBSE 10th Results : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां देखें
विद्यार्थी सबसे पहले अपना रिजल्ट हैल्लो राजस्थान की वेबसाइट पर जाकर देख सकतें है। इसके लिए आपको इस खबर के रिजल्ट आप्शन पर क्लिक करना होगा। आप सीधे वेबसाइट पर जाकर इसे देख लेंगे और अपनी मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकतें है।
RBSE 10th Result 2022 : ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How To Check RBSE 102th Result) रिजल्ट को इस तरह से चेक करें
स्टेप 1. सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in/ व http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर RBSE 10th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
स्टेप 4. अब आप इसे सबमिट करें।
स्टेप 5.अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हेागा।
स्टेप 5.अब आप इसे डाउनलोड करे और इसका प्रिंट आउट निकाल (Download and Printout) लें।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक तथा प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किया जा रहा है ।
सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।@rbseboard @RbseAjmer @RBSE_BOARD_ @dotasara_anshul @INCRajasthan @DIPRRajasthan @INCIndiaLive— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) June 12, 2022
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : RBSE, RBSE result, RBSE 10th result, rbse 10th result 2022,