जयपुर। राजधानी (Jaipur) के करधनी पुलिसथाना क्षेत्र में सोमवार सुबह राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी (RAS Officer) ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर (Commited suicide ) अपना जीवन समाप्त कर लिया है। मौके पर स्थानीय नागरिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
RAS Officer के पाास साइड नोट (Suicide Note) मिला
घटना की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी मोहन सिंह चारण (53), (Mohan Singh Charan) निवासी वैशालीनगर (Vaishali Nagar, Jaipur) जोकि महिला एंव बाल विकास विभाग, गांधीनगर, जयपुर (GandhiNagar, Jaipur) में कार्यरत थे।
इस दौरान उनकी जेब से सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है। जिसमें मानसिक अवसाद में होने और उनकी मौत के बाद किसी को भी परेशान नही करने की बात लिखी है।
RAS Officer का शव मिला ट्रेक पर
करधनी पुलिसथानाधिकारी (Kardhani Police Station) राजेश बाफना ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (RAS Officer) मोहन सिंह चारण का शव सुबह करीब 08ः30 बजे कनकपुरा रेलवे फाटक (Kanakpura Railway Fatal) के पास मिला। जिसकी सूचना स्थानीय नागरिकों से मिली। मौके पर रेलवे ट्रेक (Railway Track) के पास एक कार खड़ी मिली है।
ऐसे हुई पहचान RAS Officer
पुलिस इसके रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार व ड्राइविंग लाइसेंस से पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी। इस सूचना पर उनका बेटा अश्विनी कुमार चारण व अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अधिकारी इसकी जांच कर रहे है।
जयपुर में आरएएस अधिकारी ने की आत्महत्या
More News : RAS Officer commited suicide, RAS Officer, Mohan Singh Charan RAS, RAS Officer suicide, RAS Officer Suicide in Jaipur, RAS Officer Jaipur News, Jaipur Today News, Jaipur Hindi News, Today Jaipur News, Jaipur Today News, Mohan Singh Charan,