जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू (Interview) को भी स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा के 19 से 30 अप्रैल तक इंटरव्यू होने थे। अब ये 3 से 7 मई तक होंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग संयुक्त सचिव नीतू यादव की ओर से जारी आदेशानुसार कोविड (Covid-19) महामारी के कारण आरएएस परीक्षा (RAS Exam) 2018 के इंटरव्यू स्थगित किए गए।
आरएएस परीक्षा के इंटरव्यू 22 मार्च से शुरू हो चुके है। इसमें पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 26 मार्च तक आयोजित किए गए। दूसरे चरण में 7 मई तक कुल 1709 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे होने है।
ये दस्तावेज होंगे जरुरी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाले साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाना है, अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों की कोविड जांच अनिवार्य
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RAS) द्वारा गत दिनों एक आदेश जारी कर बताया कि आगामी साक्षात्कार में शामिल होने वालों को आवश्यक रूप से 72 घंटे पुरानी कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका इंटरव्यू बाद में लिया जाएगा।
More News : RAS Interview , RAS Interview 2021, RPSC Latest News, RPSC, RPSC Orders,