जयपुर में रंगीलो राजस्थान होली धमाल कार्यक्रम

Rangeelo Rajasthan Holi Dhamaal in Jaipur 

Holi, Holi 2024, Diya Kumari, Holi Jaipur, Holi Dhamaal, Priyanka Aggarwal, Jagriti Foundation, Green Gate English Senior Secondary School, रंगीलो राजस्थान होली धमाल,  

Rangeelo Rajasthan Holi Dhamaal in Jaipur 

जयपुर। जागृति फाउंडेशन एवं ग्रीन गेट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में रंगीलो राजस्थान होली धमाल कार्यक्रम 19 मार्च को जयपुर के विद्याधरनगर स्थित एमपी थियेटर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को किया गया।

जागृति फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं वार्ड 21 पार्षद प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला कार्यकर्ताओं के मुख्य सहयोग से कार्यान्वित होने जा रहा है। इसमें महिलाओं को फ्री स्टॉल भी दी जाएगी।

इस कार्यक्रम में शेखावाटी कल्चरल ऑफ मंडावा, झुंझुनू के प्रसिद्ध 27 कलाकारों के द्वारा चंग ढाप के साथ होली की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

उन्होने बताया कि शाम 5 बजे से रात 10 बजे होने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा व बालमुकंदाचार्य, उप महापौर पुनीत कर्णावट बनेंगे। इसके साथ-साथ ही डांस परफॉर्मेंस, होली धमाल ड्रेस कोड प्राइज, टैटू आर्ट, लकी ड्रा, लाइव सिंगिंग, सरप्राइज एक्टिविटी, गिफ्ट हैंपर, डिस्काउंट वाउचर आदि मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही फूलों की होली खेली जाएगी।

Holi : होली पर रंग के दाग धब्बे इस तरह से छुड़ाए, जाने टिप्स

इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर राघवेंद्र खंडेलवाल, विनोद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नाथू दूधवाला, राजेंद्र मीणा, सत्यनारायण गुप्ता व हंसराज परवानी भी उपस्थित थे।

Tags : Holi, Holi 2024, Diya Kumari, Holi Jaipur, Holi Dhamaal, Priyanka Aggarwal, Jagriti Foundation, Green Gate English Senior Secondary School, रंगीलो राजस्थान होली धमाल,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version