राजस्थान में राज्य मंत्री राजेद्र सिंह गुढ़ा बर्खास्त, महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाना पड़ा भारी

Rajendra Singh Gudha Sack from Minister of State over Manipur comment

Ashok Gehlot, Rajasthan, Rajendra Singh Gudha, Rajendra Singh Gudha, Rajasthan Election, Rajasthan Election 2023, Rajendra Singh Gudha Sack, Rajasthan News, Satish Poonia, Manipur, Rajendra Singh Gudha Speech,अशोक गहलोत, राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, राजस्थान, अशोक गहलोत, बीजेपी, बीजेपी राजनीति, राजस्थान न्यूज, राजेन्द्र सिंह गुढ़ा न्यूज, राजेन्द्र सिंह गुढ़ा मंत्री, Rajasthan cm, minister Rajendra Singh Gudha,manipu, राजेंद्र सिंह गुढ़ा,राजस्थान सीएम,मणिपुर, manipur comment,

Rajendra Singh Gudha Sack from Minister of State over Manipur comment

जयपुर। राजस्थान में राज्यमंत्री राजेद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) को विधानसभा में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाना इतना भारी पड़ गया कि उन्हे मंत्री पद से (Sack) बर्खास्त कर दिया गया। उनके पास सैनिक कल्याण स्वतंत्र प्रभार, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायतीराज और ग्रामीण विकास के लिए राज्यमंत्री का दायित्व था।

मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर गुढ़ा को किया बर्खास्त

मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को (21 जुलाई) सांय काल में राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को मंत्री परिषद के सदस्य राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, (Minister of State) राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की अनुशंसा की है। राज्यपाल श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत की इस अनुशंसा को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया है।

राज्य मंत्री को सरकार पर सवाल उठाना पड़ा महंगा

राजस्थान विधानसभा में राज्यमंत्री राजेद्र सिंह गुढ़ा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ”राजस्थान में अपराध बढ़ रहें है, इसको सब जानते है, मैं अपने बयान पर ही कायम हूं। प्रदेश में जो अपराध बढ़ रहें है, ये सच्चाई है कि हम महिलाओ की सुरक्षा में असफल हो गए। राजस्थान में जिस तरह से अत्याचार बढ़ें है महिलाओं के ऊपर, मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।”

मणिपुर का वीडियो हुआ वायरल

मणिपुर (Manipur) का वीडियो 19 जुलाई 2.23 को वायरल हुआ था। जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुषों की भीड़ परेड करा रही है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरते हुए संसद में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बयान की मांग कर रहे है।

यह भी पढ़ें : अमृतसर – जामनगर एक्सप्रेस वे पर्यटन और औधोगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण

केंद्रीय मंत्री का मुख्यमंत्री पर तंज

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने टविट् कर कहा, गहलोत राज में सच बोलना मना है सीएम साहब मैं सत्य स्वीकार कर पाने का साहस नहीं है। उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में सच कह दिया तो गहलोत जी को इतना बुरा लगा कि उन्हें मंत्री पद से हटा दिया। गहलोत साहब ने इस तरह अपने साथियों को चेतावनी दी है, सच बोलोगे तो बक्से नहीं जाओगे अपने ही साथियों को डराना और उनका मुंह से देने का भी तो दमन कहेंगे।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Rajendra Singh Gudha, Ashok Gehlot, Rajasthan, Manipur

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version