Transfer News, जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में अब सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के स्थानातंरण (Transfer) हो सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने प्रतिबंध में 14 अगस्त 2021 तक छूट प्रदान की है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण (Transfer) पर लगाये गये प्रतिबंध में 14 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक छूट प्रदान की है।
Transfer वेबसाइट अथवा पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्वीकार
आदेश के अनुसार इस अवधि में राज्य में कोविड-19 की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए स्थानांतरण (Transfer) के लिये आवेदक का प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग की (Online transfer portal) वेबसाइट अथवा पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। इसके लिये कोई भी आवेदक कार्यालय आदि में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होगा और ना ही कोई विभाग कागजी आवेदन पत्र पर विचार करेगा।
यह आदेश राज्य के निगमों एवं मण्डलों तथा स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी लागू होगा।
More News : Transfer News, Transfer, Rajasthan Government, Ashok Gehlot, Transfer Portal,