राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन 24 मई तक रहेगा बंद

Rajasthan News, Jaipur News, Rajasthan roadways, RSRTC, RSRTC online booking started, कोरोना गाइडलाइन जरूरी, राजस्थान रोडवेज, राजस्थान ताजा समाचार, rsrtc, rsrtc bus enquiry, rsrtc ticket booking, rsrtc booking, rsrtc login, rsrtc bus, rsrtc online, rsrtc online booking, rsrtc bus booking, rsrtc bus enquiry number, rsrtc bus timetable, rsrtc time table, rsrtc login ticket, rsrtc online ticket booking, rsrtc log in, Rajasthan Roadways, Rajasthan Roadways Bus,

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच 10 से 24 मई 2021 से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बस सेवा बंद रहेगी। निगम ने राजस्थान रोडवेज की सभी बसों (Rajasthan Roadways Bus) के लिए आदेश जारी किए है।

राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन रहेगा पूरी तरह बंद

कोरोना संक्रमण (Corona Virus)की चेन तोड़ने को लेकर राज्य सरकार (Rajasthan Government) की ओर से 10 मई से 24 मई 2021 के बीच प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown in Rajasthan) की घोषणा कर दी गई है।

लॉकडाउन के दौरान सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई सुबह 5 बजे तक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की सभी बसों (Rajasthan Roadways Bus) का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

अस्थि मोक्ष कलश के लिए स्पेशल सेवा
लॉकडाउन के दौरान अस्थि मोक्ष कलश के साथ हरिद्वार (Haridwar) जाने वाली रोडवेज (RSRTC) ही संचालित हो सकेगी।

इन मुख्य मार्गों पर भी पड़ेगा असर
राजस्थान (Rajasthan) में राज्स्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने लॉकडाउन के दौरान जयपुर से बीकानेर,(Jaipur to Bikaner) जयपुर से उदयपुर, (Jaipur to Udaipur) जयपुर से जोधपुर, (Jaipur to Jodhpur) जयपुर से केाटा, (Jaipur to Kota) जयपुर से अजमेर, (Jaipur to Ajmer) जयपुर से भरतपुर, (Jaipur to Bharatpur) जयपुर से माउंटआबू,(Jaipur to Mount Abu) जयपुर से नई दिल्ली, (Jaipur to New Delhi) जयपुर से जैसलमेर (Jaipur to Jaisalmer) इत्यादि मार्गों पर बसों (Rajasthan Roadways Bus) का संचालन पूरी तरह से बंद करने का निर्णय किया है।

राजथान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जारी आदेश

राजस्थान में 10 से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन, यहां जाने क्या रहेगा बंद और कहां मिलेगी छूट

लॉकडाउन के दौरान आमजन के लिए निगम की सभी बसें बंद रहेंगी। अब निगम की बस (RSRTC Bus) में सफर तय करने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने का इंतजार करना होगा।

More News : rsrtc, rsrtc bus enquiry, rsrtc ticket booking, rsrtc booking, rsrtc login, rsrtc bus, rsrtc online, rsrtc online booking, rsrtc bus booking, rsrtc bus enquiry number, rsrtc bus timetable, rsrtc time table, rsrtc login ticket, rsrtc online ticket booking, rsrtc log in, Rajasthan Roadways, Jaipur to Bikaner, Jaipur to Ajmer, Jaipur to Kota, Jaipur to Bharatpur, Jaipur to Udaipur, Jaipur to Jaisalmer, Jaipur to Mount Abu, Jaipur to New Delhi,Rajasthan Roadways Bus,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version