RSRTC : राजस्थान की लाइफ लाइन है रोडवेज, नहीं होगा निजीकरण

Rajasthan News, Jaipur News, Rajasthan roadways, RSRTC, RSRTC online booking started, कोरोना गाइडलाइन जरूरी, राजस्थान रोडवेज, राजस्थान ताजा समाचार, rsrtc, rsrtc bus enquiry, rsrtc ticket booking, rsrtc booking, rsrtc login, rsrtc bus, rsrtc online, rsrtc online booking, rsrtc bus booking, rsrtc bus enquiry number, rsrtc bus timetable, rsrtc time table, rsrtc login ticket, rsrtc online ticket booking, rsrtc log in, Rajasthan Roadways, Rajasthan Roadways Bus,

RSRTC : जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में लंबे समय से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बसों का निजीकरण को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, जो अब खत्म होने लगा है। राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने रोड़वेज बस को राजस्थान की लाइफ लाइन (Life Line) बताया है। इसलिए इसका निजीकरण नही होगा। इसकी जानकारी परिवहन मंत्री (Transport Minister) ने दी है।

राजस्थान रोडवेज (RSRTC) प्रदेश की लाइफ लाइन

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान रोडवेज (RSRTC) प्रदेश की लाइफ लाइन है। मुख्यमंत्री स्वयं रोडवेज के सुनियोजित सफल संचालन के लिए संवेदनशील है। राज्य सरकार रोडवेज के निजीकरण के सख्त खिलाफ है। रोडवेज का निजीकरण नहीं किया जायेगा। इसमें सुधार लाने के लिए यूनियन के पदाधिकारियों, विशेषज्ञों से सुझाव लेकर नए तरीके से योजना बनायी जाएगी।

परिवहन मंत्री ने सोमवार को शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा से वार्ता की। परिवहन मंत्री ने एक-एक कर सभी की मांगों को सुनकर शीघ्र निस्तारण करने के लिए आश्वस्त किया।

उन्होंने कहा कि रोडवेज को मिलने वाले अनुदान, कर्मचारियों के परिलाभ के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे।

RSRTC रोडवेज के मार्गों को नहीं करेंगे खत्म

परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान रोडवेज के मार्गों को बंद नहीं किया जायेगा। रोडवेज के बस स्टैंडों के अंदर से ना तो लोक परिवहन बसें चलेगी, ना ही निजी बसें।

उन्होंने कहा कि लोक परिवहन बसों को नये परमिट तक नहीं दिये जा रहे हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के इतिहास में पहली बार 900 नई बसें खरीदी गई। आगे भी सुनियोजित संचालन के लिए नई बसें खरीदी जाएगी।

RSRTC सेवानिवृत कर्मचारियों को शीघ्र दिलायेंगे परिलाभ

श्री खाचरियावास ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों को परिलाभ देना पहली प्राथमिकता हैं। मुख्यमंत्री भी चिंता जता चुके है कि सेवानिवृत कर्मचारियों को शीघ्र परिलाभ मिलने चाहिए। इसके लिए राजस्थान ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड से परिलाभ दिलाये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि रोडवेज के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के परिलाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया जायेगा।

RSRTC : राजस्थान रोडवेज की विभिन्न मार्गो पर सुपर लग्जरी, वातानूकुलित एवं सेमीडीलक्स बस सेवा शुरू

More News : Rajasthan News, Jaipur News, Rajasthan roadways, RSRTC, RSRTC online booking started, कोरोना गाइडलाइन जरूरी, राजस्थान रोडवेज, राजस्थान ताजा समाचार, rsrtc, rsrtc bus enquiry, rsrtc ticket booking, rsrtc booking, rsrtc login, rsrtc bus, rsrtc online, rsrtc online booking, rsrtc bus booking, rsrtc bus enquiry numberrsrtc bus timetable, rsrtc time table, rsrtc login ticket, rsrtc online ticket booking, rsrtc log in, Rajasthan Roadways,  Rajasthan Roadways Bus, Transport Minister Pratap Singh Khariawas,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version