जयपुर (Rajasthan News)। प्रदेश में आगामी 31 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायत स्तर (Gram Panchayat) पर ग्राम रक्षकों (Village guards) का चयन किया जायेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot) अनलॉक-3 (Unlock-3)तथा कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते समय यह जानकारी दी।
छोटे बच्चों का बॉडी गार्ड बनेगा स्मार्ट ट्रैकर यूनिफॉर्म
ये ग्राम रक्षक ग्रामीणों (Village guards) व पुलिस (Police) के बीच सेतु का काम करेंगे। इससे अपराधों (Crime) पर अंकुश लगेगा और कानून व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
श्री गहलोत ने यह भी निर्देश दिए सभी ग्राम पंचायतों के लिए 31 अगस्त तक ग्राम रक्षकों (Gram Rakshak )का चयन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ग्राम रक्षक पुलिस और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे, जिससे पुलिस के प्रति आमजन में विश्वास और बढ़ेगा। साथ ही पुलिस को सहयोग और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी में मदद मिल सकेगी।
झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती
हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.