जयपुर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट (Queen of india Beauty Pageant)का आयोजन आगामी फरवरी जयपुर में किया जा रहा है। आज सीकर रोड स्थित एक होटल में प्रेसिडेंट इंटर्नैशनल मारवारी फ़ेडरेशन राजस्थान, अरुण अग्रवाल; पूर्व वीकेआ, प्रेसिडेंट, जगदीश सोमानी; राजस्थान सिंगर, सीमा मिश्रा; फुले बिग्रेड, नेशनल प्रेसिडेंट, सी.पी. सैनी, बॉलीवुड डिज़ाइनर, संजय शर्मा; ऐक्टर और बॉलीवुड कोरियोग़राफर, गौरव योगी द्धारा आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया गया। कार्यक्रम का संनचालन एैंकर लवीना ने किया। ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन चार प्रमुख शहरों जयपुर, इंदौर, चंडीगढ़ और मुंबई में हांगे। अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल व बिग बॉस की प्रसिद्धि प्राप्त तथा कांटा लगा गाने की अभिनेत्री, सेफाली जरीवाला ब्यूटी पेजेंट की जूरी मेंबर्स् होंगी। यह जानकारी आज क्वीन औफ इंडिया के संस्थापक और डायरेक्टर, मोनू वर्मा ने दी।
उन्होंने आगे बताया कि क्वीन औफ राजस्थान से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और सफलता के बाद, इस राष्ट्रीय आधारित ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया जा रहा हैं। इस पेजेंट का उद्देश्य आज की महिलाओं विवाहित या अविवाहित, उनकी उपलब्धियों, परिवार के प्रति प्रतिबद्धता व जिनके पास एक मकसद हो और जीवन में कुछ खास करने का सपना हो, को विकसित करना और बढ़ावा देना है। हम उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी आंतरिक सुंदरता से लोगों का दिल जीतने के लिए एक मंच दे रहे हैं। शो में थीम फोटो शूट, ग्रूमिंग सेशन, फिटनेस सेशन, मैक-अप वर्कशॉप, प्रेरणा व्याख्यान, सौंदर्य विकास सत्र, व्यक्तित्व विकास, स्टेज कोरियोग्राफी, प्रश्नावली प्रशिक्षण, कैमरा मित्रता, लाइव साक्षात्कार, शैली शिष्टाचार, स्टेजिंग पोज़ आदि जैसे कौम्पटीशनँ होंगे।
इस प्रतियोगिता के दो सेगमेंट हैं मिस एंड मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया। श्रेणी में मिस क्वीन ऑफ इंडिया की आयु 16 वर्ष और उससे अधिक और हाईट 5.2 फीट से अधिक और मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक और हाईट 5.2 फीट से अधिक है। क्वीन औफ इंडिया कल्याण एंड संस प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रेसेंट किया जा रहा है और इसके आयोजक अनिल सैनी, रविकांत शर्मा, विमल इंदोरिया, शिमरन भट्टी व अन्य टीम के सदस्य योगेंद्र वर्मा और अनु वर्मा है। प्रतियोगी प्रवेश हेतु क्वीन ऑफ इंडिया की आधिकारिक पृष्ठ पर अपना रेजिर्स्टश्न करा सकते हैं।