जयपुर (Rajasthan News)। राजस्थान(Rajasthan) की राजधानी के (Jaipur railway station) रेलवे स्टेशन पर अब आपको (No Entry) एंट्री नही मिलेगी। इसके लिए जयपुर मंडल (Jaipur Division) ने रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर विजिटर्स की नो एंट्री (Visitors No Entry) का ऐलान कर दिया है। पिछले कई दिनों से देशभर में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट के रेट को लेकर रेलवे को कई स्टेशन पर विरोध का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते जयपुर में इस तरह का निर्णय लिया गया है। अब जयपुर के सभी रेलवे स्टेशन पर सिर्फ वे यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे जिन्हे यात्रा करनी है साथ ही यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वाले विजिटर्स के अंदर प्रवेश करने पर रोक है।
शिक्षा विभाग में 3210 की व्याख्याता, उप निदेशक व संयुक्त निदेशक पद पर हुई डीपीसी
प्लेटफार्म टिकट इन दिनों कुछ स्टेशनों पर 50 रुपए में मिल रहा है, जबकि सामान्य दर 10 रुपए रहती है अब इसे 5 गुना दर बढ़ाने के बाद कई स्टेशनों पर इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जयपुर रेल मंडल प्रशासन ने इन विवादों से बचने के लिए लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से ही जयपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी थी।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 2 साल के अंदर खत्म हो सकती है कोविड-19 महामारी
दरअसल रतलाम, पुणे सहित कुछ रेल मंडलों ने प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी है। जिसके बाद वहां स्थानीय स्तर पर इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। ऐसे में इसे देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे और जयपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड के अग्रिम आदेशों तक जयपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर विजिटर्स एंट्री पर रोक लगा दी है।
लावा ने हार्टबीट, बीपी सेंसर फीचर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने “गजबण पाणी ने चाली ” गाने पर किया धमाकेदार डांस, विडियो हो रहा वायरल