जयपुर। जयपुर जिले के 10 नगरपालिकाओं (Municipal Corporation Election)के 320 वार्डाें के लिए (wards reservation)ओबीसी एवं महिला आरक्षण के निर्धारण के लिए लॉटरी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 10 नगरपालिकाओं के कुल 320 वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई। इसमें चौमूं, किशनगढ रेनवाल, बगरू, जोबनेर, विराट नगर, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपूतली, चाकसू एवं सांभर नगरपालिकाओं के वार्ड शामिल है।
उन्होने बताया कि इनमें नगर पालिका चौमूं के 45, किशनगढ-रेनवाल के 35, बगरू के 35, जोबनेर के 20, विराटनगर के 25, शाहपुरा के 35, फुलेरा के 25, कोटपूतली के 40, चाकसू के 35 एवं नगरपालिका सांभर के 25 वार्डों के लिए ओबीसी एवं महिला आरक्षण की लॉटरी निकाली गई।
श्री नेहरा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति का आरक्षण कुल जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किया जा चुका है। लॉटरी के जरिए सामान्य वार्डों में से ओबीसी के लिए एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी एवं सामान्य वर्ग में से निर्धारित संख्या में महिला वार्डों का आरक्षण किया गया। आरक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यवाहक उप जिला निर्वाचन अधिकारी इकबाल खान ने वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया का संचालन किया।
लॉटरी में विभिन्न नगरपालिकाओं में वार्डांे के वर्गवार आरक्षण की स्थिति निम्नानुसार रही:-