जयपुर। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित एवं हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की ओर से संचालित स्वयं सहायता समूहों ने हसनपुरा क्षेत्र में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए रैली निकाली। इस दौरान प्रतिभागियों ने न केवल आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया बल्कि राहगिरों को नि:शुल्क फेसमास्क भी बांटे।
हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के निदेशक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि ‘नो मास्क, नो एंट्री’ जन आंदोलन के तहत इस रैली में नगर निगम जयपुर के डीपीओ बनवारी अटल, दीनदयाल मिशन के मनीष अग्रवाल, हैनिमैन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता के दिशा-निर्देशन में 60 स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने चौक-चौराहों पर मौजूद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकारी निर्देशनों की पालना करने का आह्वान किया। इस जन आंदोलन में स्वयं सहायता समूह प्रतिनिधि प्रियंका सिंह शेखावत, महेश शर्मा व सुशीला कंवर ने भी अपनी भागेदारी निभाई।