जयपुर। राजधानी में पुलिस आयुक्तालय की टीम ने श्यामनगर में आई.पी.एल पर सट्टे की बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई इंडियंस एंव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हो रहे टी -20 मैच पर सटटा चला रहे ज्वैलर्स को करोड़ रुपए के हिसाब के साथ 8 लाख बीस हजार रुपए की नकदी सहित तीन जनों को गिरफतार किया है।
कमिश्नरेट स्पेशल टीम सीएसटी आयुक्तालय, जयपुर को सूचना मिली की मुम्बई इण्डियंस एवं रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर के मध्य टी- 20 आईपीएल मैच पर श्याम नगर स्थित मकान में सटटा लगवाया जा रहा है। जिस पर टीम का गठन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम, जयपुर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि सट्टे की सूचना पर कार्यवाही करते हुये सीएसटी आयुक्तालय जयपुर एवं पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये किशन नगर, दाना पानी रेस्टोरेन्ट के पास, श्याम नगर, जयपुर में मकान में छापा मारकर जयपुर शहर के नामी ज्वैलर्स महेन्द्र कुमार अग्रवाल पुत्र अमरचन्द अग्रवाल उम्र 48 साल निवासी मकान नंबर के-99 किषन नगर थाना श्याम नगर जयपुर,सिदार्थ अग्रवाल पुत्र महेन्द्र कुमार अग्रवाल उम्र 26 साल निवासी मकान नंबर के-99 किषन नगर थाना श्याम नगर, एवं आषीष अग्रवाल उर्फ सिंकी पुत्र गजेन्द्र जाति अग्रवाल उम्र 26 साल निवासी मकान नंबर के-100 किशन नगर थाना श्याम नगर जयपुर को मौके पर मुम्बई इण्डियंस एवं रॉयल चैलेन्जर्स बैंगलोर के मध्य 28 सितंबर 2020 को शारजहां में खेले जा रहे आईपीएल टी- 20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाते हुये पकडा गया। इनके कब्जे से 14 मोबाईल, 02 एलईडी, 02 लैपटॉप, टाटा स्काई सैटअप बाक्स, 04 रिमोट, वाईफाई राउटर व अन्य सट्टा उपकरण एवं 8,20,000/- नगद एवं करोडो का हिसाब जब्त किये गये हैं।
उन्होने बताया कि इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर पर अपराध धारा 420,120 बी भादसं,एवं 3/4 राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेष 1949 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपियों से मौके पर ही एक चांदी की बडी सिल्ली भी जब्त की गई है। मौके से गजेन्द्र अग्रवाल को पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
Diamondexch9.comवेबसाईट पर लगाया जा रहा था सट्टा:- आरोपियों से पुछताछ में सामने आया कि उनके द्वारा Diamondexch9.com नाम की वेबसाईट पर चेन्नई निवासी धर्मीचन्द से उक्त लाईन ली जाकर ऑनलाईन सट्टा अपने नीचे और लाईने दी जाकर सट्टा लगवाया जा रहा था। आरोपियों से मौके पर 8,20,000/- रूप्ये (आठ लाख बीस हजार रूप्ये) नगद सट्टा राशि बरामद की गई है एवं लेपटॉप में करोडो का हिसाब भी मिला है।
- गिरफ्तार सभी आरोपी जयपुर शहर के नामी ज्वैलर्स बताये जा रहे हैं। उक्त एक ही परिवार के हैं जो अपने निवास स्थान के-99 किषन नगर, थाना श्याम नगर जयपुर पर ही मिलकर ऑनलाईन सट्टे का कारोबार चला रखा था।
- आरोपियों के द्वारा चेन्नई से सट्टे की लाईन ली जाकर जयपुर व अन्य जगहों पर किन-किन को लाईन दी गई थी जिसके बारे में अनुसंधान जारी है।
- सट्टे में गिरफ्तार आरोपी है पिता-पुत्र:- सट्टे की खाईवाली में गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र कुमार अग्रवाल व सिद्वार्थ अग्रवाल पिता- पुत्र हैं। तथा फरार गजेन्द्र का पुत्र आषीष अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। महेन्द्र कुमार अग्रवाल व गजेन्द्र सगे भाई हैं। फरार आरोपी गजेन्द्र की तलाष की जा रही है।
- मौके पर मिली चांदी की बडी सिल्ली:- मौके पर कार्यवाही के दौरान ही एक बैग में चांदी जैसी धातू की बडी सिल्ली वजनी 15 किलो 194 ग्राम मिली जिसके बारे में भी आरोपियान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उसको भी धारा 102 सीआरपीसी में जब्त की गई है।
- उक्त कार्यवाही में द्वारका प्रसाद सउनि, राजेष कुमार सउनि एवं महिपाल सिंह हैड कानि की सराहनीय भूमिका रही है।
ये रहे शामिल
सी.एस.टी. टीम:- 1. लखन सिंह खटाणा पुलिस निरीक्षक, सउनि राजेष कुमार, द्वारका प्रसाद, दीपक त्यागी, हैड कानि महिपाल, अभय सिंह, कानि गण राजबीर, चन्द्रभान चालक कानि जसवन्त एवं षिवजीलाल
पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर टीम:– संतरा मीणा थानाधिकारी/पु.नि., राजकुमार सउनि, हरिकिषन हैड कानि, कानि वेदपाल, मनीष, रामवतार कानि चालक राजकुमार पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण शामिल है।
टीम का किया गठन
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम, जयपुर अजयपाल लाम्बा ने बताया कि शहर में आई.पी.एल. टी- 20 क्रिकेट मैचों पर सट्टे की सूचना मिलने परयोगेश यादव, पुलिस उपायुक्त (अपराध), पुलिस उपायुक्तगण जयपुर शहर एवं सुलेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन में सीएसटी आयुक्तालय जयपुर की लखन खटाना, पुलिस निरीक्षक, महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में सीएसटी के सदस्यो की स्पेशल टीम गठित की गई।