जयपुर (Jaipur)। (Dera Sacha Sauda) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां का पवित्र अवतार दिवस पर्यावरण (Environment) संरक्षण और मानवता भलाई कार्यों के नाम रहा। कोरोना महामारी के चलते इस पवित्र अवसर पर साध-संगत ने अपने-अपने घरों में ऑनलाइन नामचर्चा सुनकर मुर्शिद-ए-कामिल का पावन अवतार दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। इस दौरान शाह सतनाम जी धाम व देश-विदेश में आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान साध-संगत ने 620903 पौधे रोपित किए। इसी के तहत राजस्थान के सभी ब्लॉकों में 65391 पौधे लगाए गए। इसके तहत जयपुर जिले में 906, करौली में 231, दौसा में 620 व अलवर जिले में 1736 पौधे लगाए गए।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन प्रत्येक भारतीय का दायित्व
सरसा में पूज्य गुरूजी की माता नसीब कौर इन्सां व शाही परिवार के सदस्यों, डेरा प्रबंधन समिति सदस्यों ने भी अपने-अपने निवास पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू नम्बरदार मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में साध-संगत ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। इस दौरान ब्लाक स्तर पर साध-संगत ने सैकड़ों जरूतमंद लोगों को एक-एक माह का राशन देकर उनकी मदद की। गौरतलब है कि अब तक साध-संगत 4 करोड़, 10 लाख 54 हजार से ज्यादा पौधे रोपित कर चुकी है।
पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे के भाषण में हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, किए 10 बड़े एलान
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.