जयपुर में प्रदेश के प्रथम भिक्षु गृह एवं पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के प्रथम भिक्षु गृह (first monk house)एवं पुनर्वास केंद्र (Rehabilitation) का लोकार्पण रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन (Rotary Club Citizen, jaipur) द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुमोदित, राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के सहयोग एवं मानव सेवार्थ कुष्ठ आश्रम द्वारा संचालित प्रथम भिक्षु गृह एवं पुनर्वास केंद्र का उदघाटन शासन सचिव गायत्री राठौर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के निदेशक ओ पी बुनकर ने फीता काटकर किया।

ज्योतिष ने किया दावा ‘‘विश्वपटल पर होगी उथल-पुथल और अप्रत्याशित घटनाएं’’ इन राशि वालों को मिलेगी विशेष सफलता

इससे पूर्व जयपुर कलेक्टर (Jaipur Collector) अंतर सिंह नेहरा ने झंडारोहण व वृक्षारोपण किया। क्लब अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि इस केंद्र में 50 भिक्षुओं के रहने की सम्पूर्ण व्यवस्था रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन द्वारा कि गई है। उन्होंने कहा कि आशा करते हैं कि इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर जयपुर धीरे धीरे भिक्षु मुक्त हो सकेगा।

अंत में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर जैन ने सभी अतिथियों, भिक्षुक कमेटी के चेयरमैन एमएल सोनी, वाइस चेयरमैन नीरज लुहाडिय़ा, नरेंद्र कुमार जैन, आकाश लुहाडिय़ा, सचिव संदीप जैन, मानव सेवा कुष्ठ आश्रम के सलाहकार अमिताभ कौशिक, अध्यक्ष सुरेश कौल सभी दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई

Mars Transit 2020: बदल रही है मंगल की चाल, इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Exit mobile version