जयपुर (Rajasthan News)। राजस्थान में (Rajasthan Assembly) 15वीं विधानसभा के 5वें सत्र के तहत दूसरी बैठक में कोरोना पर सदन में जारी चर्चा में (Health Minister) स्वास्थ्य मंत्री (Raghu Sharma) रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जब से कोरोना आया है, हमने 30 लाख से ज्यादा लोगों को (Immunity-Boosting Kadha) काढ़ा पिलाया। एक दवा का दावा हुआ था इसमें भी वही कंटेंट है।
राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ आरेंज अलर्ट जारी, 3 जिलों में रेड अलर्ट
उन्होने कहा कि प्रदेश में प्लाजमा पद्वति बहुत कारगर साबित हुई है। कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए व्यक्ति की एंटीबॉडी से 100 फीसदी परिणाम रहे हैं। इससे गंभीर मरीजों की भी जान बचाई गई। अब तक 211 मरीजों का प्लाजमा दिया गया है वे सभी ठीक होकर गए हैं। कोरोना होने पर लोग मानसिक स्थिति खराब हो जाती है।
उन्होने कहा ”हमने इसके लिए मेंटल हैल्थ की काउंसलिंग की व्यवस्था की गई। 8 मार्च से अब तक राजस्थान में 25 सरकारी और 10 निजी संस्थानों में जांच की सुविधा है। हमार हर दिन 46 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने की सुविधा है।”
राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना में मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के विडियो के दीवाने हुए फैन्स, वायरल हो रहे वीडियो
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.