भरतपुर। राजस्थान का गुर्जर समाज आरक्षण (Gujjar Reservation) की मांग को लेकर एक नंवबर 2020 से आंदोलन करेगा। पुलिस मुख्यालय में वार्ता के बाद गुर्जर नेताओं ने इसकी जानकारी दी।
एमबीसी आंदोलन के सदस्य विजय बैंसला ने बताया कि एक नंवबर 2020 से आंदोलन किया जायेगा, अब आंदोलन समिति सरकार से वार्ता नही करेगी। मांगों पर आदेश नही निकलने पर आंदोलन होगा और इसके लिए सरकार की जिम्मेवारी होगी।
ये है प्रमुख मांगें
गुर्जर समाज ने आरक्षण को केन्द्र की नौवीं अनुसूची में शामिल करने, बैकलॉग की भर्तियां निकालने एवं प्रक्रियाधीन भर्तियों में पूरा पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने, एसबीसी कोटे से भर्ती हुए 1252 कर्मचारियों को नियमित करने, आंदोलन के शहीदों के परिजनों को नौकरी एवं मुआवजा तथा मुकदमों को वापस लेने की मांग की है।