जयपुर। जयपुर के सांगानेर के सदर पुलिसथाना क्षेत्र (Sadar Police Station, Sanganer)के शिव कालोनी स्थित एक घर में युवती का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह मोहल्ले के लोगों के ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर सांगानेर सदर पुलिसथाना पुलिस मौके पर पहुंची।
सांगानेर सदर पुलिसथानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सांगानेर क्षेत्र में एक घर से खून से लथपथ एक महिला का शव बरामद किया है। प्रांरभिक जांच में मृतका की पहचान संगीता (28)के रुप में हुई। महिला यंहा नरसी मीणा नामक युवक के साथ एक माह से रह रही थी। जिस मकान मंे युवती रह रही थी वह किराए का है। रात तक युवती के साथ नरसी मीणा भी था लेकिन सुबह मौके पर नही मिला। पिछले दो साल से दोनों साथ रह रहे थे, इसकी पुष्टि परिजनेंा ने की है। युवती यंहा पर युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।
पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
उन्होने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनेां के सुपुर्द कर दिया जायेगा।