जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau)की टीम ने सोमवार देर रात को श्रीगंगानगर जिले के जवाहरनगर पुलिसथाना(jawahar nagar police station) के कांस्टेबल को (hotel radisson blu jaipur) होटल रेडिसन ब्लू में 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है। पुलिस कांस्टेबल नरेश चंद मीणा के द्वारा(NDPS ACT) एनडीपीएस एक्ट के मामले में राहत देने के एवज में रिश्वत की राशि ली जा रही थी। मौके से पुलिसथानाधिकारी फरार हो गया।आरोपी कांस्टेबल श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाने में पदस्थापित है।
भ्रष्टाचार के इस मामले में श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थानाधिकारी राजेश कुमार सियाग की भूमिका भी संदिग्ध है। ब्यूरो की कार्रवाई की भनक लगने के बाद थानाधिकारी सियाग मौके से फरार हो गया। ब्यूरो ने उसे भी इस मामले नामजद कर लिया है।
एनडीपीएस का मामला
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अनुसार पीडि़त ने इस संबंध में पिछले दिनों 14 अक्टूबर को ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इस पर सोमवार रात को ब्यूरो ने अपना जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। परिवादी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उसके खिलाफ श्रीगंगानगर के सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है और इसकी जांच जवाहर नगर पुलिसथानाधिकारी राजेश कुमार सियाग कर रहे हैं।