जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. भीमराव अम्बेड़कर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर में 26 अशैक्षणिक पदों के सृजन को मंजूरी दी है। कोटा विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 8 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी स्वीकृति दी गई है। श्री गहलोत ने इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है।
प्रस्तावों के अनुसार, जयपुर में हाल ही में नवीन विधि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है, जिसमें विधि सहायक, सहायक कुल सचिव, अनुभाग अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, निजी सहायक और स्टेनोग्राफर के एक-एक पद, वरिष्ठ सहायक के दो पद, सूचना सहायक के पांच पद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 पद तथा कनिष्ठ सहायक के 7 पदों सहित कुल 26 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है।
वित्त विभाग ने कोटा विश्वविद्यालय में सह आचार्य के तीन तथा सहायक आचार्य के पांच पदों सहित कुल 8 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी सहमति दी है। इन नए पदों के सृजन और रिक्त पदों पर भर्ती के बाद इन विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक गतिविधियों का संचालन अधिक सुविधाजनक हो सकेगा।