फैडरेशन ऑफ राजस्थान इवेन्ट मैनेजर्स ‘फोरम‘ का वार्षिक सम्मेलन ‘इवेंटस्थान‘

Rajasthan Event Managers Convention ‘Eventsthan’ started in Jaipur

Eventsthan , Eventsthan rajasthan, Eventsthan Jaipur, Rajasthan Event Managers Convention,Eventsthan,Event Managers,Rajasthan Event Managers,Rajasthan,Event,Managers

Rajasthan Event Managers Convention ‘Eventsthan’ started in Jaipur

Eventsthan : राजस्थानी वेडिंग इंडस्ट्री ही फ्यूचर है – फोरम अध्यक्ष महावीर शर्मा

जयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान इवेन्ट मैनेजर्स ‘फोरम‘ के दसवें वार्षिक सम्मेलन, ‘इवेंटस्थान‘ का आयोजन आज जयपुर में मुहाना मंडी रोड स्थित, हयात रीजेंसी में हुआ। कार्यक्रम का उद्धघाटन फोरम के अध्यक्ष महावीर शर्मा, समित गर्ग, पूर्व अध्यक्ष फोरम, हरप्रीत बग्गा एवं इवेंट गुरू अरशद हुसैन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

आयोजित सत्रों के दौरान जो बाते उभर कर सामने आई उनमें अहम थी कि इस उद्योग का भविष्य काफी उज्ज्वल है तथा इसका अभी और विस्तार होना बाकी है।

Indian Wedding Food Menu : शादी का खाना बनाएं यादगार , देखें पूरी लिस्ट करें डाउनलोड

फोरम के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने अपने उद्घाटन भाषण में राजस्थानी वेडिंग इंडस्ट्री ही फ्यूचर है के बारे में विशेष बातचीत की तथा देश भर से आए लगभग 300 इवेन्ट मैनेजर्स को ‘इवेंटस्थान‘ में स्वागत किया।

महासचिव हितेंद्र शर्मा ने स्वागत भाषण दिया व समित गर्ग कार्यक्रम के की नोट स्पीकर रहे। कार्यक्रम में 18 अक्टूबर बुधवार इस इंडस्ट्री को किस तरीके से बेहतर बनाया जाए इस पर मंथन किया जायेगा।

अब उदयपुर से जयपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस, जाने पूरा रुट चार्ट और किराया

Tags : Eventsthan , Eventsthan rajasthan, Eventsthan Jaipur, Rajasthan Event Managers Convention,

Exit mobile version