जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर 7 प्रत्याशियों को टिकट देकर मैदान में उतारा है। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से डा.विवके माचरा, पीलीबंगा से सुनिल नायक (क्रांति) सहित 7 जनों को टिकट दिया गया है।
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में आरएलपी से इनको मिला टिकट, जाने किसको कहां से मिला टिकट
- लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई,
- बिलाड़ा से जगदीश कडेला,
- लूणी से बद्रीलाल प्रजापत,
- डूंगरगढ़ से डॉ. विदेक माचरा,
- पीलीबंगा से सुनिल नायक (क्रांति),
- अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारिया,
- अजमेर उत्तर से हरिराम कोडवानी

Tags : Rajasthan Election 2023, RLP,