Rajasthan Corona Epedmic : जयपुर(Jaipur News)। राजस्थान में कोरोना महामारी (Rajasthan Corona Epedmic)का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश में गुरुवार सुबह तक 32 जिलों मे दस्तक दे दी है और अभी तक 83 नए पाॅजिटिव केस सामने आए है। अभी कुल कोरेाना रोगियों की संख्या भी बढ़कर 6098 हेा गई है। इससे केारोना पाॅजिटिव से स्थिति और गंभीर बनती जा रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में भी कोरेाना का कहर बढ़ता जा रहा है।
प्रदेश के डूंगरपुर में 28, उदयपुर में 10 और राजधानी जयपुर में 8 केस नए सामने आए वंही राजसमंद में 6 और बीकानेर में भी 6 साथ अब कोरेाना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है। राज्य में अब कोरोना वायरस रोगियों की संख्या बढ़कर 6098 पहुंच गई है और राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा 150 पर पहुंच गया। इसकी जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह (Additional Chief Secretary (Health) Rohit Kumar Singh) दी।
राजस्थान : आरएसएस को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट वायरल
अब तक लिए गए सैंपल
राजस्थान में अब तक 265555 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है और जिसमे 254128 लोगेां में नेगेटिव अैार 6098 लेागों में पाॅजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही एक्टिव केस 2527 है।
कोविड-19: भारत में 1 लाख 12 हजार से अधिक मामले, 3,435 मौतें
राजस्थान में जिलावार स्थिति
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान में 83 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए। जिसमें अजमेर 2, अलवर 4, बांसवाड़ा 0, बांरा 0, बाड़मेर 2, भरतपुर में 0, भीलवाड़ा 2, बीकानेर 6, चितौड़गढ़ 0, चुरु 0, दौसा 0, धौलपुर 0, डूंगरपुर 28, हनुमानगढ़ 0, जयपुर 8, जैसलमेर 1, जालौर 0, झालावाड़ 1, झुंझनू 2, जोधपुर 0, करौली 0, केाटा 2, नागौर 8, पाली 0, प्रतापगढ़ 0, राजसमंद 6, सवाईमाधोपुर 0, सीकर 0, सिरोही 0, टौंक 0, श्रीगंगानगर 0 और उदयपुर से 10 लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 6098 हो गई है।
प्रदेश में 150 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 143 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 74 (जिसमें चार यूपी से), अजमेर 5, अलवर 2, बांसवाड़ा 1, बांरा 0, बाड़मेर 0, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा 2, बीकानेर 3, चितौड़गढ़ 2, चुरु 1, दौसा 0, धौलपुर 0, डूंगरपुर 28, हनुमानगढ़ 0, जयपुर 74, जैसलमेर 0, जालौर 2, झालावाड़ 0, झुंझनू 0, जोधपुर 17, करौली 2, केाटा 13, नागौर 5, पाली 4, प्रतापगढ़10, राजसमंद 0, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 4, सिरोही 0, टौंक 1, श्रीगंगानगर 0 और उदयपुर से 1 जने की करोनेा से मौत हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक की स्थिति
राजस्थान की राजधानी में 1673 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं और जोधपुर में 1127 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा मे 339, अजमेर में 268, टोंक में 156, भरतपुर में 129, नागौर में 221, बांसवाड़ा में 75, जैसलमेर में 60 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 71, झालावाड़ में 52, बीकानेर में 71, भीलवाड़ा में 84, अलवर 40, बांरा 5, बाड़मेर 52, चितौड़गढ़ 167, चुरु 52, दौसा 39, धोलपुर 28, डूंगरपुर 261, हनुमानगढ़ 14, जालौर 108, करौली 10, पाली 217, प्रतापगढ़ 7, राजसमंद 67, सवाईमाधोपुर 17, सीकर 64, सिरोही 70 व उदयपुर में 430 मरीज मिले हैं। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान एंव अन्य राज्यों से आए 7 अन्य लोग भी संक्रमित हैं।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.