जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को हादसे में बाल-बाल बच गए। पूछंरी में घुसते ही हुआ हादसा, सड़क से नीचे उतरकर नाले में गिरी कार, गिरिराज जी जाते समय हुआ हादसा इसके बाद मुख्यमंत्री को दूसरे वाहन में शिफ्ट किया गया। सीएम गिरीराज जी के दर्शन करने के बाद वापिस जयपुर के लिए रवाना होंगे।
ये हैं पूरा मामला
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ बीजेपी प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बागड़ी ने बताया कि इस रास्ते पर सड़क काफी छोटी थी। वहां पर नाली भी नही बनी हुई थी। जिसके चलते सीएम की गाड़ी का एक पहिया उसमें चला गया। इसके किसी को चोट नही लगी।
इसके बाद सीएम को दूसरी गाड़ी से भेजा गया। जिसके बाद उन्होंने पूंछरी का लौठा मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे।
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गिरिराज जी गए थे। जहां से वे अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
Tags : Rajasthan ,CM, Bhajanlal Sharma,