राजस्थान में युवाओं के टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री मंत्री एवं विधायक देंगे एक माह का मूल वेतन

Coronavirus, Covid-19, corona vaccine, Corona in Rajasthan, बीकानेर, डोर-टू-डोर कैंपेन, कोरोना वैक्सीनेशन, मंगल टीका आपके द्वार, Bikaner first in india, Coronavirus Vaccination, Coronavirus vaccine drive,

जयपुर। प्रदेश (Rajasthan) में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के निशुल्क कोविड टीकाकरण (corona vaccine) के लिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) को समाज के विभिन्न वर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस विषम परिस्थिति में अंशदान करने के मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के आहवान पर लोग स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों, विधानसभा के पीठासीन अधिकारियों तथा सभी विधायकों ने इस पुनीत कार्य के लिए अपने मई माह का मूल वेतन (Rajasthan CM Relief Fund) राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड वैक्सीनेशन अकाउंट में समर्पित करने का निर्णय किया है।

आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अधिकारियों (RAJASTHAN IAS, IPS Officers) ने तीन दिन का वेतन इस कार्य के लिए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही आरएएस, आरपीएस, राज्य लेखा सेवा, वन सेवा, राज्य कर सेवा, (Rajasthan University) राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा), राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) आदि से संबंधित एसोसिएशनों ने भी आगे आकर श्री गहलोत के आह्वान पर युवा वर्ग के टीकाकरण के लिए अंशदान देने की स्वैच्छिक सहमति दी है।

श्री गहलोत ने संकट के इस समय सहयोग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेशवासियाें की जीवन रक्षा सर्वाेपरि है। इस दिशा में हर वर्ग का सहयोग राज्य सरकार के कोविड प्रबंधन के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की जयपुर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 40166914665 और आईएफएससी कोड SBIN0031031 है। सहयोगकर्ता नकद, चैक एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं। इस खाते में प्राप्त दान राशि का प्रयोग युवा वर्ग के निशुल्क टीकाकरण के लिए किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से पुनः अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत Raj CMRF COVID VACCINATION ACCOUNT में स्वैच्छिक सहयोग करें ताकि कोविड की इस गंभीर चुनौती का हम सफलतापूर्वक सामना कर पाएं।

More News : corona vaccine, vaccine for corona, corona virus vaccine, corona vaccine update, corona vaccine news, russia corona vaccine, corona vaccine india, corona vaccine in india, corona vaccine updates, corona vaccine name, vaccine corona, how to make corona vaccine, corona vaccine update india, vaccine of corona virus, vaccine for corona virus, corona vaccine latest news, राजस्‍थान,युवाओं का टीकाकरण , जयपुर , अशोक गहलोत, राजस्थान मे टीकाकरण ,Rajasthan, Vaccination of Youth, Vaccination in Jaipur, Ashok Gehlot, Rajasthan, जयपुर समाचार,Rajasthan CM,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version